बकरी चोरो को पकड़ा, ग्रमीणों ने की पिटाई, काटे बाल, फिर किया पुलिस के हवाले

suresh sharma, editor - in - chief
Mp राजगढ़
राजगढ़। बकरियां चुराने वलो को मिली बकरी चोरी की सजा, पहले ग्रामीणों ने पिटाई की फिर बाल, मूंछे काट पुलिस के हवाले किया। दो चोरों को बकरी चुराने की सजा उस समय महंगी पड़ी जब वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की और बाद में दोनों चोरों को बैठाकर उनके बाल और मूंछ काट दिए बाद में चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बगा के देहरी गांव में दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और अपनी मोटरसाइकिल में रखकर भाग गए। चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से भाग रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बकरी चोर की जानकारी ग्रामीणों ने गांव में दे दी। लालपुरिया गांव में पहले से ही लोग खड़े हो गए और जब चोर बकरी लेकर भाग रहे थे, उन्हें पकड़ लिया। पकड़ने के बाद चोरों के पास से उन्होंने अपनी बकरी ली। तब तक गांव के कई लोग वहां पर एकत्रित हो गए और उन्हें जैसे ही पता लगा उन्होंने चोरों की जमकर पिटाई की। इसके बाद गांव में ही उन्हें बिठाकर उनके बाल काटे गए और आधी आधी मूंछ काटकर पुलिस को सूचना दी। डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने तक लेकर आई जिसके बाद दोनों ही चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।