सुरेशशर्मा, Editor-in-chief

गुरुवार 22 अगस्त 2024 राजगढ़ म.प्र. 

ब्यावरा। शासन निर्देशों के पालन में नगर पालिका ब्यावरा डोर टू डोर जाकर नागरिकों व हितग्राहियों की ई-केवायसी कर रही हैं। कलेक्टर द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में गुरूवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में ई-केवायसी सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमओ रईस खान की उपस्थिति में आयोजित हुई । बैठक में निकाय के वार्ड प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का संयुक्त दल वार्डवार गठित कर वार्डो में प्रतिवार्ड, प्रतिदिन 200 ई-केवायसी का लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक ई-केवायसी कराने के निर्देश सीएमओ श्री खान ने दिए। साथ ही कर्मचारियों को यह भी बताया की लक्ष्य अनुरूप कार्य न करने एवं कार्य में लापरवाही की दशा में संबंधित कर्मचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित कर्मचारी स्वयं उत्तरदायी होगा। बैठक में सीएमओ श्री खान सहित हर्षित विश्वकर्मा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, योगेन्द्र सिंह सौलंकी प्रराउनि, समस्त वार्ड प्रभारी, समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद रही।