सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक

14 अगस्त 2024 ब्यावरा, जिला राजगढ़ म.प्र.

ब्यावरा। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए स्वर्गीय शिक्षक श्री कंवरलाल जी यादव की प्रतिमा का 15 अगस्त को उनकी जन्मस्थली पर अनावरण होगा। ज्ञातव्य हो कि गांव सिंदुरिया निवासी शिक्षक स्वर्गीय कंवरलाल जी यादव अब हमारे बीच नही है, मगर उनके जैसा समाजसेवी शायद ही कोई होगा। स्वर्गीय श्री यादव अपने कर्तव्य के साथ समाजसेवा में भारी लगन रखते थे। चाहे वह शिक्षा क्षेत्र से हो या समाजसेवा हर क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर लोगो की मदद करते थे। उनके द्वारा किये गए कार्य आज भी हमारी स्मृति में है ओर सदा रहेंगे। श्री यादव का कहना था कि व्यक्ति जन्म से नही कर्म से महान होता है, इसी लिये कर्म सर्वपरि है। श्री यादव को समाजसेवा के लिये राष्ट्रपति अवार्ड से भी मम्मानित किया गया था। उन्होंने कोरोना काल मे कोविड मरीजों की सेवा के दौरान अपना शरीर छोड़ा। ऐसे युग पुरूष समाज सेवक की प्रतिमा का अनावरण स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर  पर उनकी जन्मस्थली गांव सिंदुरिया जिला राजगढ़ में किया जा रहा है ।