सुरेशशर्मा, पधान संपादक

राजगढ़। राजगढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया जब प्रेम विवाह कर एडीएम कार्यालय में बयान देने पहुंची युवती को मायके पक्ष के लोगो ने बल पूर्वक अपने साथ ले जाना चाहा, झूमा झटकी के बीच अकेली महिला पुलिसकर्मी ने युवती को महिला बाल विकास कार्यालय में बंद किया।
घटना के अनुसार राजगढ़ के गांव पिपल्या की बालिक युवती ने अपने ही दांगी समाज के लक्ष्मणपुरा निवासी युवक से करीब एक माह पूर्व आर्य समाज के रीतिरिवाज से विवाह रचाया था। लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तलाश कर युवती के बयानों के आधार पर वन स्टॉप सेंटर छोड़ा था, सोमवार को बयान देने पहुंची युवती को बल पूर्वक ले जाने करीब दो दर्जनों से अधिक लोगो ने एक घंटे से अधिक महिला बाल विकास कार्यालय में हंगामा किया। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसडीओपी व एडीएम भी मौके पर पहुंचे। लेकिन नाराज लोग मानने को तैयार नहीं थे, युवती अपने परिजनों के साथ नहीं जाना चाहती फिर भी परिजन उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले जाना चाहते थे, इसी को लेकर परिजनों ने महिला बाल विकास कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। 

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता: लखन गुर्जर राजगढ़