अद्भुत और अद्वितीय होगा अंजनीधाम का 50 वां नवरात्रि महोत्सव। बंगाल के प्रख्यात कलाकार बनाएंगे चार धाम की सुन्दर झांकी

सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक
ब्यावरा। राजगढ जिले के ब्यावरा शहर स्थित श्री अंजनी लाल मंदिर धाम पर इस वर्ष 50वां नवरात्रि महोत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया जायेगा। इस दौरान बंगाल के प्रख्यात कलाकार उत्तराखंड के चारों धाम की अद्भुत व सुन्दर झाँकी बनाएंगे। आयोजन को गरिमा पूर्ण बनाने श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार ने नगर के प्रबुद्धजनों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमे सभी ने अपने सुझाव देकर आयोजन को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की प्रमुख धर्म स्थली श्री अंजनीलाल मंदिर इस वर्ष नवरात्री महोत्सव का 50 वां वर्ष मनाएगा। इस खास अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए उत्तराखंड के चार धाम मंदिर की सुंदर झाँकी बनाई जाएगी। इस झांकी का निर्माण बंगाल के कलाकार करेंगे। लगभग 500 मीटर लंबे क्षेत्र में बनने वाली यह झाँकी अपने आप में अद्भुत और अद्वितीय होगी। इस संबंध में रविवार रात श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा आयोजित बैठक में नगर के प्रबुद्धजनों की बैठक में 50वें नवरात्रि महोत्सव को अविस्मरणीय रुप से मनाने पर गहन विचार विमर्श किया। मंदिर ट्रस्ट परिवार ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव में सभी की सहभागिता हो इसके लिए प्राप्त सुझाव पर अमल करते हुए कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया जायेगा।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा बुलाई गई इस बैठक में नगर के प्रबुद्धजन, व्यापारी, जन प्रतिनिधि, पत्रकार सहित बड़ी सख्या में लोग मौजूद थे। मंदिर ट्रस्ट परिवार ने उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर के सभी लोगों से आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा, संघ के पदाधिकारी बिहार लाल चौधरी, भाजपा नेता राम नारायण दांगी, अखिलेश जोशी, चंदन अग्रवाल, कांग्रेस नेता महेंद्र यादव, कपिल शिवहरे, पार्षद गण आदि कई लोग मौजूद थे। सभी ने अपने अपने सुझाव प्रदान किए, इन सुझावों को लिपि बद्ध किया गया। आने वाले समय में इन सुझावों के साथ मंदिर टेस्ट परिवार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नारायण सिंह पंवार की मौजूदगी में पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करेगा।
रोमांच कारी होंगी चारों धाम की झाँकिया :
इन झांकी में उत्तराखंड के चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के मंदिरों का निर्माण होगा. साथ ही मां वैष्णो देवी की सुंदर झांकी भी सजाई जाएगी।
मंदिर धाम के मैदान मैं सीढ़ियाँ, रेप बनाते हुए झरनों, पहाड़, गुफा आदि के माध्यम से कई मोड़ से गुजरते हुए श्रद्धांलु सभा भवन की छत पर पहुंचेंगे। सभा भवन की करीब 35-40 फिट ऊँची छत पर श्रद्धालुओं का पहुंचना एक रोमांच कारी यात्रा के रुप में होगा।
सभा भवन की छत पर चारों धाम मंदिरों की सुंदर झांकी के दर्शन के उपरांत श्रद्धालु नीचे उतरने के बाद नदी के किनारे पर मां वैष्णो देवी की सुंदर झांकी के दर्शन करेंगे। अपने आप में अनूठे और अद्वितीय रूप से बनने वाली इस झांकी का निर्माण बंगाल के करीब दो दर्जन कलाकारों द्वारा किया जायेगा।
उत्तराखंड यात्रा का अहसास कराएगी सुंदर झांकी:
श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर इस वर्ष का नवरात्रि महोत्सव अद्भुत होगा। इस अवसर पर बनाई जाने वाली चार धाम की झांकी आम लोगो को उत्तराखंड की यात्रा का अहसास कराएगी।50 वां नवरात्रि महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो इसके लिए नगर के प्रबुद्धजनों ने बीती रात्रि को अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित रखने और निर्बाध रूप से श्रद्धालुओं को दर्शन हो इसकी चिंता करने तथा आवश्यक रूप से बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की। ट्रस्ट परिवार ने सभी लोगो को बताया कि इस अद्भुत झांकी में बंगाल के कलाकार पहाड़ों, झरनों और प्राकृतिक रूप से रमणीय बनाएंगे। जिसमे चारों धाम मंदिरों के दर्शन का प्रत्यक्ष अनुभव श्रद्धांलुओं को होगा।