तुलसी का महत्व बताते हुए किया बीजरोपण, अंजनीलाल धाम पर समारोह पूर्वक मनी तुलसी जयंती

सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक
ब्यावरा। पिछले 11 वर्षो की परंपरा का 12 वें वर्ष में भी निर्वहन करते हुए श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर तुलसी जयंती के शुभ अवसर पर तुलसी के बीजरोपण का कार्यक्रम किया गया।
प्रतिवर्षानुसार इस बार तुलसीदास जी की जयंती श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस वर्ष तुलसीदास जी की 527 वीं जयंती के अवसर पर श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर श्री राम मंंदिर के परिक्रमा मार्ग पर विराजित कविभूषण तुलसीदास जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर मौजूद क्षेत्र के प्रख्यात भागवत् कथाकार द्वय पं. सुदर्शन शर्मा हबिपुरा आश्रम, पं. सतीश नागर द्वारा तुलसीदास जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।
दोनो विद्वान वक्ताओं ने इसके साथ ही तुलसीजी के पौधे के महत्व को प्रतिपादित करते हुए इसके आध्यात्मिक, धार्मिक और औषधीय महत्व से अवगत कराया। उन्होंने इसके उपरांत तुलसी के बीजरोपित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर मौजूद असंख्य लोगो ने तुलसी के बीज रोपित किये।
इन तुलसी के पौधों को तैयार कर श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट इनका नि:शुल्क वितरण देव उठनी ग्यारस के दिन करेगा। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट परिवार के सभी प्रमुख सदस्य एवं श्रद्धालुजन मौजूद थे।