जुआ,सट्टा के विरूद्ध सिटी थाना पुलिस ब्यावरा की कार्रवाई। अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश , 13 सटोरियों को दबोचा

सुरेशशर्मा, प्रधान संपादक
ब्यावरा। सिटी थाना पुलिस ने सट्टा, जुआ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 13 सटोरियों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों, सटोरियों से जुआ, सट्टा उपकरण सहित 4660 रुपये नगदी जब्त किए। दरअसल राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा एवं एएसपी आलोक कुमार शर्मा द्वारा लगातार जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब का कार्य करने वालों की धरपकड़ व उनपर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एसडीओपी ब्यावरा नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुरानी नगर पालिका कॉम्प्लेक्स एवं पुराना बस स्टैंड परिसर दोनों स्थानों पर दविस देकर 13 लोगों को पकड़ा। आरोपी देवकरण पिता कालूराम नायक, जितेंद्र पिता बद्रीलाल हरिजन, भजनलाल पिता हरलाल, दिनेश पिता नाथूलाल प्रजापति, नारायण पिता चंपालाल, आरोपी दिलीप गुप्ता पिता भवरलाल गुप्ता, राम सिंह पिता धनरूप राठौर, हरि पिता नाथू लाल वर्मा, नारायण सिंह पिता गंगाराम सोंधिया, कालू सिंह पिता पूर जी,महेंद्र पिता जयराम राजपूत, प्रेम नारायण पिता प्रभु लाल वर्मा जिनसे मौके पर जुआ एवं सट्टा उपकरण नगदी रुपये जप्त किए गए। पकड़े गए 13 आरोपियों में जुआ खेलने वाले पांच लोगों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं आठ लोगों के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।
उक्तकार्य मे थाना प्रभारी( सिटी )निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़, उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह, उनि. सुभाष, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, प्रआर. रामकुमार, आर. रामदीन धाकड़, आर. संदीप, आर. राजेश, आर, प्रदुमन, आर.परमेश्वर दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।