केबीनेट मंत्री रामनिवास रावत का किया सम्मान समारोह, किया जोरदार स्वागत सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली निकाली, जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

सुरेशशर्मा, ब्यावरा जिला राजगढ़ (म.प्र.)
ब्यावरा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीणा समाज सेवा संगठन के संरक्षक रामनिवास रावत को मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग बनाए जाने के बाद उनका जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह मीणा भवन छात्रावास होशंगाबाद रोड पर आयोजित किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए प्रदेशभर के 26 जिलों से आए हुए सामाजिक बंधुओ ने जिला वार मंत्री रामनिवास रावत का स्वागत किया। कार्यक्रम में राजगढ़ जिले की सभी पांचों विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में श्री रावत ने कहा कि सही मायने में यदि पूछा जाए तो यह मंत्री पद मुझे समाज की वजह से प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय समाज को दिया और कहा कि आपने मुझे सम्मान के लिए बुलाया है, परंतु मैं आपका सम्मान करना चाहता हूं। इसके बाद वे मंच से नीचे उतरकर सामाजिक बंधुओ के बीच पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा मीनेश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त के साथ पुष्पवर्षा करते हुए सबका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा ने अपने उद्बोधन में बताया कि अब समाज की मांगों को और मजबूती के साथ हम शासन प्रशासन स्तर पर रख पाएंगे, क्योंकि समाज को उत्थान के लिए हमें यह महत्वपूर्ण अवसर मंत्री पद के रूप में प्राप्त हुआ है। इस पर सरकार को धन्यवाद देकर आभार जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायसेन जिला पंचायत के अध्यक्ष सामान्य यशवंत मीना ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि सरकार ने समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है। जिसकी हम काफी लंबे समय से मांग करते चले आ रहे थे। संगठन एवं समाज के अन्य पदाधिकारी एवं बंधुओ ने भी अपने उद्बोधन दिए और मंच संचालन संगठन के प्रदेश युवा अध्यक्ष भीमसिंह मीणा द्वारा किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीसिंह रावत, भगवान सिंह मीणा, संतोष मीणा, मानसिंह रावत, लीलनसिंह मारण, रामसिंह मीणा, महेंद्रसिंह मीणा, महामंत्री एड्व्होकेट संतोष मीणा, लीलेंद्र मारणा, डॉ. बीएल रावत, दातार सिंह मीणा, संगठन मंत्री हृदय मोहन मीणा, वीरेंद्रसिंह मीणा, कमल सिंह मीणा, राम मीणा, दिनेश मीणा, दीवानसिंह मीणा, प्रहलाद सिंह रावत, देवीलाल रावत, देवकिशन फौजी, भगवान सिंह पटवारी, चैनसिंह मीणा, पूर्व पार्षद मंजीत मारण, होकम सिंह रावत, जिलाध्यक्ष बृजकिशोर मीणा, प्रेमकिशोर मीणा, सरपंच दिनेश मीणा, राधेश्याम पचवार्या, पत्रकार गजराजसिंह मीणा, प्रकाश पचवार्या, अशोक मीणा, जिले के जनप्रतिनिधिगण, समाज के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।