गोद ग्राम चाठा में एक पेड़ मां के नाम....रौपें गए पौधें शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आयोजित किया कार्यक्रम

सुरेशशर्मा, ब्यावरा जिला राजगढ़ म.प्र.
ब्यावरा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम चाठा में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया। प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सघन वृक्षारोपण तथा विद्यार्थी एवं ग्रामीणजनों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्धेश्य से पीपल, इमली, नीम, जामुन, करंज, गुलमोहर, अमलतास विल्वपत्र आदि के पौधें रोपित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. व्हीके जैन के संरक्षण में कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। गोद गांव में एक जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणजनों को प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केएन मीना ने बताया कि पौधा रोपण से जलवायु में, पारिस्थितिकी तंत्र एवं ऑक्सीजन उत्सर्जन में अनुकूलित सुधार होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय से एनसीसी अधिकारी प्रो. हेमन्त शर्मा, डॉ. नीतू वर्मा, डॉ. इंदू गुप्ता, प्रो. घनश्याम नागर इसके अलावा शासकीय हाईस्कूल चाठा के प्रभारी प्राचार्य केपी शाक्यवार, संजय यादव, नरेन्द्र लोधा, महेश कुमार मेवाड़ा, संजय मारू, सुरेश वर्मा के साथ ही एनएसएस के दल नायक जयश्री मेवाडे़, सागर सेन, अर्जुन यादव, सचिन मीना सहित एनएसएस, अन्य छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।