सुरेश शर्मा  प्रधान संपादक
ब्यावरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन एवं एएसपी आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया राधिका भगत के नेतृत्व में थाना सुठालिया पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह मीना के विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर न्यायालय ब्यावरा के अपराध क्रमांक 278/2017 एवं प्रकरण क्रमांक 1632/2017 धारा 379 में स्थाई वारंटी जगदीश पिता शंकरलाल भील उम्र 45 साल निवासी मुख्तयारनगर थाना श्यामपुरा जिला सीहोर को मुखबिर सूचना से ग्राम मुख्तयारनगर नदी की पुलिया से वारंटी को पकड़ा। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राधिका भगत, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रसिंह मीना, थाना श्यामपुर के आरक्षक अमित नागर व महेश मीणा का योगदान रहा है।