शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनवास में कार्यक्रम आयोजित, किया पौधारोपण

ब्यावरा। मंगलवार को करनवास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक अमरसिंह यादव की उपस्थिति में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के पूजन से हुई, पश्चात् लगभग 60 से 70 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक निस्तौर तिर्की, जन शिक्षक अशोक शर्मा,भिलाला बाबूजी के द्वारा विधायक श्री यादव का स्वागत किया गया।प्राचार्य महेश यादव द्वारा विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक श्री यादव मांग पर के माध्यम से बताया कि विद्यालय में किरीब 700 बच्चे अध्यनरत है, इतने बच्चों को बैठने कि पर्याप्त व्यवस्था नही होने से समस्यां आती है। कार्यक्रम के दौरान विधायक अमरसिंह यादव के द्वारा वाटर कूलर, मुख्य सड़क से विद्यालय तक आरसीसी रोड और 6 कमरे नवीन बनवाने की घोषणा की और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही हम विद्यालय की मांगों को प्रमुखता से पूरी करेंगे। कार्यक्रम का संचालन लाडसिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती मंजूलता चौहान, श्रीमती नीरा शर्मा, कबीर गौरी, मोहम्मद सर, राम पाटीदार, कमलेश दांगी,बश्रीमती तृषा सक्सेना, श्रीमती ज्योति यादव, यश नारोलिया, लखन यादव, श्री धनगर, कमल चौहान, श्री सिसोदिया, रोहित साहू, दुर्गा प्रसाद बाबूजी एवं वरिष्ठ शिक्षक एस एन भट्ट आदि उपस्थित रहे।